दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जी-7 नेताओं की डिजिटल बैठक, बोरिस जॉनसन करेंगे मेजबानी - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 19 फरवरी को जी-7 समूह के नेताओं की डिजिटल बैठक की मेजबानी करेंगे.

बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन

By

Published : Feb 15, 2021, 9:54 AM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जून में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता से पहले इस महीने की 19 तारीख को समूह के नेताओं की एक डिजिटल बैठक की मेजबानी करेंगे.

डाउनिंग स्ट्रीट ने रविवार को यह जानकारी दी.

जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं.

पढ़ें :माली में हमले में घायल 28 शांतिरक्षकों में से एक शांतिरक्षक की मौत

डिजिटल बैठक में वैश्विक नेता इस बारे में चर्चा करेंगे कि विश्व में कोविड-19 टीकों का समान वितरण सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी महामारियों को रोकने के लिए लोकतंत्र आपस में मिलकर किस तरह काम कर सकते हैं.

जून में कॉर्नवल में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है. ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को अतिथि राष्ट्र के रूप में आमंत्रित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details