दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रेक्जिट वार्ता : 15 अक्टूबर तक समझौता नहीं होने पर बाहर हो जाएगा ब्रिटेन - agree trade deal

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि कोई सौदा नहीं होने की सूरत में बाहर होना ब्रिटेन के लिए अच्छा परिणाम देने वाला होगा. वहीं ईयू ब्रिटेन पर गंभीरता से वार्ता में शामिल नहीं होने का आरोप लगा रहा है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

johnson
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

By

Published : Sep 7, 2020, 1:11 PM IST

लंदन :ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट के बाद की व्यापार वार्ता के अहम चरण से पहले रविवार को सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि 'ब्रिटेन कुछ हफ्तों के भीतर वार्ता से बाहर हो सकता है' और कहा कि 'कोई सौदा नहीं होने की सूरत में बाहर होना ब्रिटेन के लिए अच्छा परिणाम देने वाला होगा.'

वार्ता में गतिरोध बने रहने के बीच जॉनसन ने कहा कि 'समझौता तभी संभव है, जब यूरोपीय संघ के वार्ताकार अपनी मौजूदा स्थिति पर फिर से विचार करने के लिए तैयार हों.' वहीं ईयू ब्रिटेन पर गंभीरता से वार्ता में शामिल नहीं होने का आरोप लगा रहा है.

एकल बाजार और सीमा शुल्क संघ हटेगा
ब्रिटेन 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर हो गया था, जिसमें अब बस 27 राष्ट्र बच गए हैं. इससे साढ़े तीन साल पहले देश ने चार दशक की सदस्यता को समाप्त करने के पक्ष में मतदान किया था. इस राजनीतिक प्रस्थान के बाद एक आर्थिक विराम लगना है, जब 11 महीने का पारगमन काल 31 दिसंबर को समाप्त होना है और ब्रिटेन ईयू के एकल बाजार और सीमा शुल्क संघ से हट जाएगा.

'देश भली-भांति हो सकता है समृद्ध'
समझौते के बिना, नया साल ब्रिटेन और उसके सबसे बड़े व्यापार साझेदार, गुट के बीच शुल्क और अन्य आर्थिक अवरोध लेकर आएगा. जॉनसन ने कहा कि 'अगर ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया की तरह यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता करता है तो देश भली-भांति समृद्ध हो सकता है.'

पढे़ं:इटली: कोरोना संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी की हालत नाजुक

आठवें चरण की वार्ता के लिए लंदन में मिलेंगे
ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार डेविड फ्रॉस्ट और उनके समकक्ष मिशेल बार्नियर आठवें चरण की वार्ता के लिए मंगलवार को लंदन में मिलने वाले हैं. वार्ता में मुख्य मुद्दे यूरोपीय नौकाओं को ब्रिटेन के जल क्षेत्र में पहुंच देना और उद्योगों को राज्य सहायता देना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details