लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने ब्रिटेन-भारत संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प जताया. भारत ने ब्रिटेन के साथ अपने रिश्तों को व्यापक रणनीतिक भागीदारी का दर्जा दिया है. ब्रिटेन पहला यूरोपीय देश है, जिसे यह दर्जा दिया गया है.
बैठक में पूर्व में घोषित बढ़ी हुई व्यापार भागीदारी (ईटीए) को भविष्य में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत के लिए शुरूआती पहल होने की बात दोहरायी गई. इसके तहत 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. जॉनसन ने कहा कि हमने जो समझौते किए हैं, वह ब्रिटेन-भारत के बीच संबंधों के एक नये युग की शुरूआत है.
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत कई बुनियादी मूल्यों को साझा करते हैं. ब्रिटेन सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है. हम दोनों राष्ट्रमंडल के प्रतिबद्ध सदस्य हैं और हमारे देशों के लोगों को एकजुट करने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क है.