दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में PM पद की रेस : 7 उम्मीदवारों में बोरिस जॉनसन सबसे आगे - थेरेसा मे

टेरेसा मे की जगह लेने के लिए हुई पहले राउंड की वोटिंग में बोरिस जॉनसन अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहे. कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता चुने जाने के लिए हुए मतदान में जॉनसन को 313 में से 114 सांसदों का समर्थन मिला.

बोरिस जॉनसन

By

Published : Jun 17, 2019, 5:45 PM IST

लंदन: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री टेरेसा मे का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में बोरिस जॉनसन सबसे आगे निकल गए हैं. पहले राउंड के मतदान में बोरिस को सबसे ज्यादा 114 मत मिले. इस मतदान के बाद 3 उम्मीदवार बाहर हो गए और सात उम्मीदवार बच गए हैं.

बता दें, बोरिस जॉनसन ने 31 अक्टूबर को किसी भी हाल में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के अपने वादे के कारण खूब समर्थन बटोरा. टेरेसा मे की जगह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के लिए हुई वोटिंग में बाकी उम्मीदवारों को भारी अंतर से पीछे छोड़ कर बोरिस जॉनसन नए पीएम की रेस में सबसे प्रबल दावेदार बन कर उभरे हैं.

देखें वोटिंग का वीडियो.

जॉनसन गुरुवार को सबसे ज्यादा 114 वोटों के साथ पहले नंबर पर रहे. वहीं विदेश सचिव जेरेमी हंट 43 और पर्यावरण सचिव माइकल गोव 37 वोट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. ब्रेक्सिट के पूर्व सचिव डॉमिनिक रैब को 27, आंतरिक मंत्री साजिद जावेद को 23 और अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव रोरी स्टीवर्ट को 19 वोट मिले.

एक कार्यक्रम के दौरान बोरिस जॉनसन.

वहीं, मार्क हार्पर को 10, एंड्रिया लेड्सोम 11, वॉशर मैकवे को 9 और रोरी स्टीवर्ट को 19 वोट मिले.

इस वोटिंग के बाद सात उम्मीदवार मंगलवार 18 जून को होने वाले अगले मतदान के लिए पात्र है. मंगलवार को होने वाली वोटिंग में माइकल गोव, मैट हैनकॉक, जेरेमी हंट, साजिद जावेद, बोरिस जॉनसन, डोमिनिकन राब और रोरी स्टीवर्ट भाग लेंगे. इस दौड़ में बने रहने के लिए 17 मतों की जरूरत होती है. कुल उम्मीदवारों में से तीन दावेदार 17 वोट पाने में असफल रहे.

बोरिस जॉनसन.

अगले सप्ताह दो चुनाव होंगे, जिसमें अंतिम दो दावेदारों के लिए देश भर में 160,000 कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य वोट डालेंगे. इस मतदान के परिणाम जुलाई के अंत में आएंगे. वोटिंग के बाद पीएम पद के अन्य छह उम्मीदवारों ने सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बोरिस जॉनसन पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details