वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन US President Joe Biden) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) अफगानिस्तान में तेजी से बदलते घटनाक्रमों पर अगले हफ्ते जी-7 देशों की डिजिटल बैठक करने पर राजी हो गए.
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि बाइडेन और जॉनसन ने अफगानिस्तान में घटनाक्रमों के संबंध में फोन पर बात की. दोनों ने युद्धग्रस्त देश से अपने देश तथा सहयोगी देशों के नागरिकों को निकालने के लिए काम कर रहे 'अपने सैन्य और असैन्य कर्मियों की वीरता तथा पेशेवराना अंदाज की तारीफ की.'
व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा, 'दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की नीति पर सहयोगियों और लोकतांत्रिक साझेदारों के बीच करीबी समन्वय जारी रखने की आवश्यकता पर भी चर्चा की जिसमें वे तरीके भी शामिल हैं जिससे वैश्विक समुदाय शरणार्थियों तथा अन्य अफगान नागरिकों को मानवीय सहायता और सहयोग मुहैया करा सकता है.'