दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में महारानी जिन्द कौर के आभूषण की हुई नीलामी - चांद टीका की नीलामी

ब्रिटेन में महारानी जिन्द कौर के आभूषण की नीलामी हुई. आभूषण का हिस्सा रहे चांद टीका 62,500 पाउंड में बिका. पढ़ें पूरी खबर...

जिन्दन कौर
जिन्दन कौर

By

Published : Oct 30, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 7:51 PM IST

लंदन :किसी जमाने में महारानी जिन्द कौर के आभूषण का हिस्सा रहे चांद टीका की लंदन में नीलामी हुई. महारानी जिन्द कौर सिख सम्राज्य के महाराजा रंजीत सिंह की अंतिम पत्नी थीं. ये आभूषण बाद में विरासत के तौर पर उनकी पोती राजकुमारी बम्बा सदरलैंड को मिली थी.

बोनैहम्स इस्लामिक और इंडियन आर्ट सेल्स में इस सप्ताह रत्न जड़ित चांद टीका 62,500 पाउंड की बोली में बिका. इसके साथ ही 19वीं शताब्दी की अन्य दुर्लभ कलाकृतियां भी कई बोलियां अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहीं.

बोनहैम्स ने कहा है कि जिन्दन कौर महाराजा रंजीत सिंह की एक मात्र जिंदा विधवा थीं. उन्होंने पंजाब में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की लेकिन बाद में उन्हें आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया गया. लाहौर के विख्यात खजाने से 600 से ज्यादा उनके आभूषणों को जब्त कर लिया गया. 1848 में नेपाल जाने से पहले उन्हें जेल में डाल दिया गया था.

पढ़ें :-ब्रिटेन में हुई नीलामी में महात्मा गांधी का चश्मा 2,60,000 पौंड में बिका

नीलामी घर का मानना है कि इस सप्ताह बिक्री के लिए उपलब्ध आभूषण निश्चित तौर पर वे आभूषण हैं जो जिन्द कौर को ब्रिटेन के अधिकारियों ने उन्हें लंदन में अपने बेटे दलीप सिंह के साथ रहने पर सहमति जताने के बाद सौंप गया था.

नीलामी में कुछ दुर्लभ कलाकृतियों में 19वीं शताब्दी के वाटरकलर वाली स्वर्ण मंदिर और अमृतसर शहर की तस्वीर है. ऐसा माना जाता है कि अब तक वाटरकलर से स्वर्ण मंदिर की जितनी भी पेंटिंग तैयार की गई है, वह इसमें सबसे बड़ी है. यह 75,062 पाउंड में नीलाम हुई. इसके अलावा द्वितीय आंग्ल-सिख् युद्ध (1848-49) में कमांडर रहे राजा शेर सिंह अट्टारीवाला का चित्र भी नीलाम हुआ.

Last Updated : Oct 31, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details