लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सत्ता में वापसी के साथ ही शुक्रवार को ब्रितानी संसद में ब्रेक्सिट बिल को पेश कर दिया और संसद से स्पष्ट बहुमत के साथ यह पास हो गया है.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी योजना के अनुसार देश के 31 जनवरी को यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने पर सांसदों ने मुहर लगा दी. ईयू विड्राल बिल के पक्ष में 358 में से 234 सांसदों ने समर्थन किया. अब ब्रेग्जिट को लेकर ब्रिटिश संसद एक कदम और आगे बढ़ेगी. वहीं लेबर पार्टी ने अपने सांसदों को बिल के खिलाफ वोट करने को कहा था.
दरअसल विधेयक काफी आसानी से पारित होने के पीछे यह कारण है कि जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के पास पिछले सप्ताह के चुनाव के बाद एक स्पष्ट बहुमत मिल गया है.