मटेरा (इटली) : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, कनाडा, सऊदी अरब, इटली, मैक्सिको, फ्रांस, स्पेन, सिंगापुर और यूरोपीय संघ के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की और उनके साथ कोविड-19 की स्थिति तथा परस्पर हित वाले वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. दो राष्ट्रों के दौरे के दूसरे चरण में सोमवार को यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर ने जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत एवं अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा की.
जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि मटेरा में ब्लिंकन के साथ मुलाकात में हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान के हालत पर चर्चा हुई. इससे पहले दिन में भारतीय विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की. अपने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों, कोविड-19 और जलवायु के संबंध में कार्रवाई पर चर्चा की.
इसके बाद दिन में विदेश मंत्री ने इटली के अपने समकक्ष लुइगी डी मायो से मुलाकात की और 'जी-20 विदेश मंत्रियों की इटली में सफल बैठक' आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी. जयशंकर ने एक और ट्वीट कर कहा कि अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मैक्सिको के अपने समकक्ष मार्सेलो इबरार्ड सी. से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में तेजी लाने पर सहमत हुए.
जयशंकर ने ट्वीट किया कि कोविड के समय में दवाओं के क्षेत्र में हमारा सहयोग महत्वपूर्ण है. उन्होंने जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्शु मोतेगी से मुलाकात की और क्वाड, टू प्लस टू और कोविड-19 पर चर्चा की. जयशंकर ने ट्वीट किया कि जापान के विदेश मंत्री मोतेगी के साथ चर्चा हुई. क्वाड, टू प्लस टू और कोविड-19 पर चर्चा की. उन्होंने सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान के साथ भी बातचीत की जिस दौरान कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा हुई और विमानों की जल्द आवाजाही बहाल करने का आग्रह किया.