पेरिस : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले (French Defence Minister Florence Parly) से यहां सोमवार को मुलाकात कर समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने नई एवं उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, 'रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ बैठक करके खुशी हुई. विश्वसनीय रणनीतिक साझेदार होने के नाते हमने समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की. हमारे दृष्टिकोण और हितों में एकरूपता दिखी. हमने नई एवं उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर सहयोग को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.' जयशंकर फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को जर्मनी से यहां पहुंचे. उन्होंने न्यूजीलैंड की अपनी समकक्ष नानाया महुता से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानाया महुता से मुलाकात करके खुशी हुई. हमने हिंद-प्रशांत में हमारे लिए लाभकारी बिंदुओं से अपने-अपने दृष्टिकोणों पर दिलचस्प वार्ता की.' जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष डॉ. ए के अब्दुल मोमेन से भी मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, 'बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए के अब्दुल मोमेन से मुलाकात अच्छी रही. इस बैठक का अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर होना उचित रहा. हमने चर्चा की कि 2021 संबंधों के लिए अच्छा साल रहा. हमने इन्हें 2022 में और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.'