दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जयशंकर ने इजराइल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भेंट की, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा - Israeli President, PM

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति हर्जोग ने इजराइल के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर एवं अन्य मंत्रियों की प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद दिया. राजनयिक कामकाजी बैठक के दौरान हर्जोग ने विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ते इजराइल-भारत संबंधों की सराहना की.

जयशंकर
जयशंकर

By

Published : Oct 20, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:28 PM IST

यरूशलम :विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बुधवार को इजराइल के राष्ट्रपति (president of israel) इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) से भेंट की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने सहित आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया. जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल में हैं. विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली इजराइल यात्रा है. वह इजराइल के विदेश मंत्री (Israel's Foreign Minister) येर लेपिड के निमंत्रण पर यहां आए हैं. यह बैठक बेत हानासी में हुई, जो इजराइली राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास है.

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति हर्जोग ने इजराइल के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर एवं अन्य मंत्रियों की प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद दिया. राजनयिक कामकाजी बैठक के दौरान हर्जोग ने विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ते इजराइल-भारत संबंधों की सराहना की.

जयशंकर ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, 'आज तेल अवीव में विश्वविद्यालयों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकों के माध्यम से अकादमिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी सहयोग के विस्तार पर चर्चा की.'

इजराइल के पीएम बेनेट के साथ विदेश मंत्री जयशंकर

उन्होंने अपना ट्वीट तेल अवीव विश्वविद्यालय, हिब्रू विश्वविद्यालय, टेक्नियन इज़राइल (इज़राइल प्रौद्योगिकी संस्थान) और बेन-गुरियन विश्वविद्यालय सहित कई इज़राइली संस्थानों को भी टैग किया. जयशंकर ने कहा, 'हमारा सहयोग आने वाले वर्षों में भारत-इजराइल साझेदारी को आगे बढ़ाएगा.'

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, भारत और इजराइल के राजनयिक संबंध स्थापित होने के अगले वर्ष 30वीं वर्षगांठ से पहले राष्ट्रपति हर्जोग ने इस महत्वपूर्ण संबंध को प्रगाढ़ करने और मजबूती प्रदान करने में सहयोग करने के प्रति अपने व्यक्तिगत इरादे पर जोर दिया. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति हर्जोग और जयशंकर ने वैश्विक सामरिक मामलों पर चर्चा की.

जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति हर्जोग से उनकी मुलाकात बड़े सम्मान की बात है. विदेश मंत्री जयशंकर ने बेत हानासी में आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि जब हम अपने संबंधों को उन्नत बनाने की 30वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में मैं भारत के लोगों और सरकार की शुभकामनाएं लाया हूं.

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-इजराइल द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

बता दें कि मंगलवार को, विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल की संसद नेसेट के स्पीकर मिकी लेवी से मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट किया कि इजराइल के नेसेट के स्पीकर माइके लेवी से आज सुबह मुलाकात की.

उन्होंने कहा था कि विदेश मामलों और रक्षा समिति के अध्यक्ष राम बेन बराक से व्यापक चर्चा की. विदेश मंत्री ने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को नेसेट में व्यापक समर्थन की सराहना करते हैं. वे आधुनिक पशुधन प्रबंधन प्रौद्योगिकी देखने किबुत्ज बेरॉत यित्जाक भी गए.

सोमवार को जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के साथ सार्थक चर्चा की थी और दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसका मकसद अगले साल जून तक इस समझौते को पूरा करना है, जो काफी समय से लंबित है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details