दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडिया ग्लोबल फोरम में मुख्य वक्ता होंगे जयशंकर और सीतारमण - मुख्य वक्ता होंगे जयशंकर और सीतारमण

ब्रिटेन में होने वाले इंडिया ग्लोबल फोरम में मुख्य वक्ता के रूप में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को न्योता मिला है. वे यहां कोविड महामारी के बाद विकास को लेकर भारत के दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे.

जयशंकर और सीतारमण
जयशंकर और सीतारमण

By

Published : Jun 15, 2021, 10:58 PM IST

लंदन : विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) और वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ब्रिटेन में आयोजित होने वाले इंडिया ग्लोबल फोरम के मुख्य वक्ता होंगे. मंगलवार को इसकी पुष्टि हुई. फोरम में कोविड महामारी के बाद विकास को लेकर भारत के दृष्टिकोण पर चर्चा होगी.

लंदन में 29 जून से एक जुलाई तक आयोजित होने वाले 'इंडिया ग्लोबल फोरम में दुनियाभर से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus), न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग (Michael Bloomberg) और सीआईए के पूर्व महानिदेशक डेविड एच. पैट्रियस (David H. Patreus) शामिल होंगे. इसमें टीका और दवा उत्पादन में भारत की भूमिका और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) तथा वैश्विक आर्थिक स्थिति में समान सुधार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी.

पढ़ें :कोविड: 19 : लंदन शहर नगर निगम ने भारत को दिया 25 हजार पाउंड का दान

भारत से वाणिज्य और उद्योग मंत्री (commerce and industry minister) पीयूष गोयल, परिवहन मंत्री (Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और कपड़ा मंत्री (Minister of Textiles) स्मृति ईरानी (Smriti Irani) जैसे अन्य वरिष्ठ मंत्री भी फोरम को संबोधित करेंगे.

फोरम के आयोजकों इंडिया इंक ग्रुप (India Inc Group) के सीईओ मनोज लडवा (Manoj Ladwa) ने कहा कि इस साल इंडिया ग्लोबल फोरम में महामारी के बाद दुनिया को सही आकार देने के लिए क्या और कैसे कदम उठाए जाएं, इस बारे में अत्‍यावश्‍यकता और अधीरता की भावना लेकर आया है.

उन्होंने कहा कि यह वह जगह है जहां जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सुधार और अवसर, डिजिटल परिवर्तन, और नए युग के साम्राज्यवादी और कट्टरपंथी खतरों से निपटने के बड़े वैश्विक मुद्दों पर बहस होती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details