कीव (युक्रेन): बेलारूस (Belarus) द्वारा एक विमान को जबरन अपने यहां उतरवाकर गिरफ्तार किए गए विरोधी पत्रकार ने जेल से एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में पत्रकार ने कहा कि उसे एक अज्ञात सहयोगी द्वारा फंसाया गया है.
पत्रकार का नाम रमन प्रातसेविच (Raman Pratasevich) है. उनकी ये फुटेज सरकारी नियंत्रण वाले एक चैनल पर बुधवार रात प्रसारित एक टीवी कार्यक्रम का हिस्सा थी. इस कार्यक्रम में प्रातसेविच को यह कहते हुए भी दिखाया गया है कि बेलारूस के सत्तावादी राष्ट्रपति एलेग्जेंडर लुकाशेंको (alexander lukashenko) के खिलाफ प्रदर्शन अब कड़ी कार्रवाई के बीच निरर्थक है. पत्रकार ने सुझाव दिया कि विपक्ष अब और उचित अवसर की प्रतीक्षा करे.
प्रातसेविच के एक शीर्ष सहयोगी ने कहा कि पत्रकार स्पष्ट रूप से दबाव में बोल रहा था.
टीवी कार्यक्रम में दावा किया गया कि बेलारूस के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रातसेविच रयान एयर (Ryan Air) के विमान में सवार था जो यूनान (Greece) से विलनियस (Vilnius) जा रहा था, तब विमान नियंत्रक ने बम होने का उल्लेख करते हुए 23 मई को इसे मिन्स्क (Minsk) में उतरवाया था.