दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गिरफ्तार बेलारूसी पत्रकार ने वीडियो में कहा- अज्ञात सहयोगी ने फंसाया - Jailed Belarus Journalist

बेलारूस (Belarus) द्वारा एक विमान को जबरन अपने यहां उतरवाकर गिरफ्तार किए गए विरोधी पत्रकार ने जेल से एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में पत्रकार ने कहा कि उसे एक अज्ञात सहयोगी द्वारा फंसाया गया है.

बेलारूस के पत्रकार का वीडियो आया सामने
बेलारूस के पत्रकार का वीडियो आया सामने

By

Published : Jun 3, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 7:40 PM IST

कीव (युक्रेन): बेलारूस (Belarus) द्वारा एक विमान को जबरन अपने यहां उतरवाकर गिरफ्तार किए गए विरोधी पत्रकार ने जेल से एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में पत्रकार ने कहा कि उसे एक अज्ञात सहयोगी द्वारा फंसाया गया है.

पत्रकार का नाम रमन प्रातसेविच (Raman Pratasevich) है. उनकी ये फुटेज सरकारी नियंत्रण वाले एक चैनल पर बुधवार रात प्रसारित एक टीवी कार्यक्रम का हिस्सा थी. इस कार्यक्रम में प्रातसेविच को यह कहते हुए भी दिखाया गया है कि बेलारूस के सत्तावादी राष्ट्रपति एलेग्जेंडर लुकाशेंको (alexander lukashenko) के खिलाफ प्रदर्शन अब कड़ी कार्रवाई के बीच निरर्थक है. पत्रकार ने सुझाव दिया कि विपक्ष अब और उचित अवसर की प्रतीक्षा करे.

प्रातसेविच के एक शीर्ष सहयोगी ने कहा कि पत्रकार स्पष्ट रूप से दबाव में बोल रहा था.

टीवी कार्यक्रम में दावा किया गया कि बेलारूस के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रातसेविच रयान एयर (Ryan Air) के विमान में सवार था जो यूनान (Greece) से विलनियस (Vilnius) जा रहा था, तब विमान नियंत्रक ने बम होने का उल्लेख करते हुए 23 मई को इसे मिन्स्क (Minsk) में उतरवाया था.

पढ़ेंःबेंजामिन नेतन्याहू के विरोधियों के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर सहमति

विमान में कोई बम नहीं मिला था लेकिन प्रातसेविच को उसकी रूसी महिला मित्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.

विमान का मार्ग परिवर्तन किये जाने से यूरोपीय संघ (European Union) नाराज था और उसने बेलारूस के सभी विमानों के अपने हवाईक्षेत्र से होकर गुजरने पर रोक लगा दी.

इसके अलावा यूरोपीय संघ ने अपने विमानों को बेलारूस के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने की सलाह दी और बेलारूस की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालने वाले नए प्रतिबंधों को लगाने की तैयारी की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 3, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details