दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इटली में कोरोना वायरस के 812 और मौतें, कुल आंकड़ा 11,591 तक पहुंचा - italy coronavirus recoveries

इटली में कोरोना वायरस से 812 और मरीजों की मौत होने की सूचना मिली है. इन मौतों के बाद सोमवार को इटली में मरने वालों की संख्या 11,591 तक पहुंच गई. इसी के साथ इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक मृतकों वाला देश बन गया है.

cocona in italy
इटली में कोरोना संक्रमण

By

Published : Mar 30, 2020, 11:59 PM IST

रोम : इटली में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. सोमवार को 812 लोगों की मौत की खबर आने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 11,591 तक पहुंच गई.

सोमवार को इटली में 4050 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.01 लाख को पार कर गई है.

सोमवार को आए आंकड़ों के बाद इटली अमेरिका के बाद सबसे अधिक संक्रमित लोगों वाला देश बन गया है.

महामारी के जानकार वैज्ञानिकों ने कहा कि इटली में कोरोना संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या आधिकारिक संख्या से पांच से 10 गुना अधिक है. हालांकि, वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि आधिकारिक आंकड़ों में उन मामलों को नहीं गिना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इटली केवल गंभीर लक्षणों वाले लोगों का परीक्षण कर रहा है.

गौरतलब है कि इटली में रिपोर्ट किए गए कुल संक्रमित लोगों में से, 14,620 को ठीक कर दिया गया है, जिसमें पिछले दिनों का रिकॉर्ड 1,590 भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details