मिलान :इटली ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से अपने दूतावास के 70 कर्मियों और अफगान कर्मचारियों को बाहर निकाला है.इटली के कर्मचारियों को लेकर निकले विमान के सोमवार को रोम पहुंचने की संभावना है. वह वायु सेना बोइंग KC767 सोमवार दोपहर के आसपास रोम पहुंचने वाले हैं.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लिए गए वीडियो में लोगों को अंधेरे में विमान में चढ़ने के लिए एक मोबाइल सीढ़ी पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. वापसी से पहले इटली के पास अफगानिस्तान में सबसे बड़ी टुकड़ियों में से एक थी. तालिबान के आगे बढ़ने से पहले, 228 अफगानों और उनके परिवारों को इटली स्थानांतरित कर दिया गया था.
काबुल अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन पर लिये गये एक वीडियो को इटली के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया, जिसमें लोगों को अंधेरे में खड़े एक विमान पर सवार होने के लिए चलित सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है.