रोम: इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी. इसके पहले उन्होंने अपने डिप्टी और गठबंधन साझेदार मत्तेओ साल्विनी पर निजी और पार्टी हितों के लिए एक नया राजनीतिक संकट पैदा करने पर तीखा हमला बोला.
नेशनलिस्ट लीग पार्टी के नेता साल्विनी ने यह कहते हुए कोंटे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था कि वह अपने गठबंधन साझेदार फाइव स्टार के साथ अब काम नहीं कर सकते.
लीग और लोकप्रिय फाइव स्टार मूवमेंट ने मात्र 14 महीने पहले निर्दलीय कोंटे के साथ मिलकर शासन करने के लिए एक गठबंधन बनाया था.