दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : जापानी क्रूज डायमंड प्रिंसेज से इटली के 19 नागरिकों की वतन वापसी

जापानी क्रूज 'डायमंड प्रिंसेज' से इटली के 19 नागरिकों को बाहर निकाला गया और उनके वतन वापस भेज दिया गया है. कोरोना वायरस की जांच में इन सबके नमूने नकारात्मक पाए गए.

italian-citizens-arrive-back-after-quarantine-on-ship
जापानी क्रूज डायमंड प्रिंसेज से इटली के 19 नागरिकों की हुई वतन वापसी

By

Published : Feb 22, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:02 AM IST

बर्लिन : कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद जापान के योकोहामा बंदरगाह पर रोके गए जापानी क्रूज 'डायमंड प्रिंसेस' से इटली के 19 नागरिकों को निकाला गया और उन्हें शनिवार को वापस इटली भेज दिया गया.

गौरतलब है कि इतालवी यात्रियों को गत पांच फरवरी से क्रूज में अलग रखा गया था, एक सैन्य विमान इन यात्रियों को लेकर बर्लिन में संक्षिप्त ठहराव के बाद दक्षिण रोम स्थित प्रेटिका डी मारे हवाई अड्डे पर पहुंचा.

बता दें कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में इन सबके नमूने नकारात्मक पाए गए. हालांकि वतन वापसी के बाद भी इन यात्रियों की इटली में भी जांच की जाएगी. इन सभी यात्रियों को सेचिग के सैन्य क्षेत्र में 14 दिनों तक गहन निगरानी में रखा जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details