दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस्लामिक स्टेट में अबतक 66 भारतीय मूल के ज्ञात लड़ाके : अमेरिकी रिपोर्ट - isis terrorist

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (global terrorist group Islamic State) में अबतक 66 भारतीय मूल के लड़ाकों के होने की जानकारी मिली है. उक्त दावा अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में किया गय है. यह रिपोर्ट अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने जारी की.

terrorist group Islamic State
आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 17, 2021, 4:21 PM IST

वाशिंगटन : वैश्विक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (global terrorist group Islamic State) में अबतक 66 भारतीय मूल के लड़ाकों के होने की जानकारी मिली है. यह दावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद पर जारी नवीनतम रिपोर्ट में किया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में एनआईए सहित भारत के आतंकवाद रोधी एजेंसियों की सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय आतंकवादी ताकतों को पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए सराहना की है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने बृहस्पतिवार को आतंकवाद पर देशों की रिपोर्ट 2020 जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव यूएनएससीआर 2309 को और हवाई अड्डों पर सामान की अनिवार्य 'डुआल स्क्रीन एक्स रे' से जांच क्रियान्वित करने में अमेरिका से गठबंधन कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 2309 सरकारों से नागरिकों की हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आह्वान करता है.

ये भी पढ़ें - आतंकी संगठन ISIS ने मैगजीन कवर पर छापी शिव की खंडित मूर्ति

अमेरिका की ओर से जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवंबर तक इस्लामिक स्टेट से भारतीय मूल के 66 लड़ाकों के जुड़ने की जानकारी मिली है. इसके अनुसार कोई विदेशी आतंकवादी लड़ाका (FTF) वर्ष 2020 के दौरान भारत नहीं लौटा. भारत-अमेरिका सहयोग को रेखांकित करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका भारत सरकार के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना जारी रखेगा, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के जरिये जैसे 17वें आतंकवाद रोधी संयुक्त कार्यबल, अक्टूबर में तीसरा 'टू प्लस टू' मंत्री स्तरीय वार्ता शामिल है.

इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) सहित भारतीय आतंकवाद रोधी एजेंसियों की सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय आतंकवादी बलों की पहचान करने और रोकने के लिए प्रशंसा की गई है. रिपोर्ट में कहा गया, 'एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े 34 मामलों की जांच की और 160 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें सितंबर महीने में केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा से जुड़े 10 सदस्य शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details