लंदन : आयरलैंड के निजता वॉचडॉग ने यूरोपीय संघ की एक जांच के बाद वॉट्सएप पर रिकॉर्ड $267 मिलियन का जुर्माना लगा है. यह जुर्माना आयरलैंड की प्राइवेसी वॉचडॉग (Ireland's privacy watchdog) ने लगाया है.
जांच में पाया गया था कि वॉट्सएप ने फेसबुक और अन्य कंपनियों के साथ लोगों के डेटा साझा करने के बारे में यूरोपीय संघ के डेटा संरक्षण नियमों का उल्लंघन किया.
डेटा संरक्षण आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वॉट्सएप को उपचारात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दे रहा है, ताकि उसकी डेटा संस्करण की प्रक्रिया यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करे. इस मामले पर वॉट्सएप ने कहा कि जुर्माना पूरी तरह से असंगत है और वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी.