दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वैक्सीन : आयरलैंड में एस्ट्राजेनेका टीके पर रोक, जानें कारण

आयरलैंड ने एस्ट्राजेनेका टीके पर रोक लगा दी है. बता दें, आयरलैंड के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा कि नॉर्वे की मेडिसिन्स एजेंसी के मुताबिक एस्ट्राजेनेका टीका लगने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामले सामने आए, जिसके बाद इस पर रोक लगाने का कदम उठाया गया.

एस्ट्राजेनेका टीके पर लगाई रोक
एस्ट्राजेनेका टीके पर लगाई रोक

By

Published : Mar 15, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:13 AM IST

लंदन :नॉर्वे में कोविड-19 रोधी टीका एस्ट्राजेनेका लगने के बाद खून के थक्के जमने के गंभीर मामले सामने आने के बाद आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस टीके पर अस्थायी रोक लगा दी.

आयरलैंड के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा कि नॉर्वे की मेडिसिन्स एजेंसी के मुताबिक एस्ट्राजेनेका टीका लगने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामले सामने आए, जिसके बाद इस पर रोक लगाने का कदम उठाया गया.

एस्ट्राजेनेका ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह स्पष्ट वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अपने वैक्सीन की सुरक्षा पर आश्वासन देगा. कंपनी ने कहा कि यूरोपीय और ब्रिटेन में 17 मिलियन से अधिक लोगों को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगा है. लेकिन वहां किसी को खून के थक्के नही जमे है.

ब्रिटिश-स्वीडिश बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने कहा कि जनता की सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आएगी, उन्होंने कहा कि उपलब्ध साक्ष्य इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि टीका इसका कारण है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूरोपीय संघ के दवाओं के नियामक ने पहले कहा है कि जैब और थक्का जमने में कोई संबंध नहीं है.

पढ़ें : कनाडा में एस्ट्राजेनेका टीके को मिली मंजूरी

उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि टीका और इन मामलों के बीच क्या संबंध हैं, लेकिन रोक एहतियात के तौर पर लगाई गई है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details