लंदन :नॉर्वे में कोविड-19 रोधी टीका एस्ट्राजेनेका लगने के बाद खून के थक्के जमने के गंभीर मामले सामने आने के बाद आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस टीके पर अस्थायी रोक लगा दी.
आयरलैंड के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा कि नॉर्वे की मेडिसिन्स एजेंसी के मुताबिक एस्ट्राजेनेका टीका लगने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामले सामने आए, जिसके बाद इस पर रोक लगाने का कदम उठाया गया.
एस्ट्राजेनेका ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह स्पष्ट वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अपने वैक्सीन की सुरक्षा पर आश्वासन देगा. कंपनी ने कहा कि यूरोपीय और ब्रिटेन में 17 मिलियन से अधिक लोगों को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगा है. लेकिन वहां किसी को खून के थक्के नही जमे है.