दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 18, 2021, 8:32 AM IST

ETV Bharat / international

ईरान परमाणु वार्ता स्थगित, यूरोपीय राजनयिकों ने इसे निराशाजनक बताया

ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते(nuclear deal ) को बहाल करने के इरादे वियना में चल रही वार्ता शुक्रवार को स्थगित कर दी गई. वार्ता को रोकने के बाद ईरान के वार्ताकारों को उनके देश वापस लौटने और चर्चाएं करने का समय दिया गया है.

Iran nuclear talks postponed, European diplomats call it disappointing
ईरान परमाणु वार्ता स्थगित, यूरोपीय राजनयिकों ने इसे निराशाजनक बताया

वियना: ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते (nuclear deal )को बहाल करने के इरादे वियना (Vienna ) में चल रही वार्ता शुक्रवार को स्थगित कर दी गई. वार्ता को रोकने के बाद ईरान के वार्ताकारों को उनके देश वापस लौटने और चर्चाएं करने का समय दिया गया है.

ईरान की नयी मांगों को लेकर तनावपूर्ण वार्ता होने के बाद यह फैसला लिया गया है. यूरोपीय राजनयिकों ने कहा कि वार्ता पर विराम निराशाजनक है और वियना में वार्ताकार तेजी से वार्ता के अंतिम दौर तक पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-फिलीपीन में तूफान से 12 की मौत, कई लोग छतों पर फंसे

वार्ता में शामिल पक्षों ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्ता को जल्द फिर से शुरू करना है. हालांकि, उन्होंने अभी इसके लिये कोई तारीख तय नहीं की है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details