वियना: ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते (nuclear deal )को बहाल करने के इरादे वियना (Vienna ) में चल रही वार्ता शुक्रवार को स्थगित कर दी गई. वार्ता को रोकने के बाद ईरान के वार्ताकारों को उनके देश वापस लौटने और चर्चाएं करने का समय दिया गया है.
ईरान की नयी मांगों को लेकर तनावपूर्ण वार्ता होने के बाद यह फैसला लिया गया है. यूरोपीय राजनयिकों ने कहा कि वार्ता पर विराम निराशाजनक है और वियना में वार्ताकार तेजी से वार्ता के अंतिम दौर तक पहुंच रहे हैं.