लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री (UK home minister) प्रीति पटेल (Preeti Patel) पर निशाना साधने वाले एक नस्लवादी सोशल मीडिया (social media) वीडियो के मामले में बुधवार को दो लोगों पर जांच शुरू की गई. इन दोनों पर आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप भी है.
ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (Crown Prosecution Service-CPS) ने कहा कि 28 वर्षीय जैक हैंडरसन (Jack Henderson) और 26 साल के रॉबर्ट कमिंग (Robert Cumming) पर इस साल जनवरी में भारतीय मूल की 49 वर्षीय कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) पटेल पर निशाना साधकर बनाये गये वीडियो के बारे में शिकायत होने पर मामला दर्ज किया गया.