मॉस्को : कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिए बनाए जा रहे टीके से जुड़ी एक नकारात्मक खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक रूस में विकसित की गई वैक्सीन स्पूतनिक वी में संक्रमण के संकेत मिले हैं. वैक्सीन के डेवलपर रूस की सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम कर रहे हैं.
रूस की समाचार एजेंसी TASS ने बुधवार को बताया कि वैक्सीन के डेवलपर, गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी, डेटा का खुलासा करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं.