दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जॉनसन की 'पीपुल्स कैबिनेट' में प्रीति पटेल, आलोक शर्मा, ऋषि सुनाक बरकरार - हाउस ऑफ कॉमन्स

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में प्रीति पटेल ब्रिटेन के गृह मंत्री के रूप में एक बार फिर से अपना कार्यभार संभालेंगी. सांसद आलोक शर्मा अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री बने रहेंगे. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक 'चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी' के पद पर बने रहेंगे. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का मंत्रिमंडल बैठक

By

Published : Dec 18, 2019, 10:04 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल सहित भारतीय मूल के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल 'पीपुल्स कैबिनेट' में अपने पदों को बरकरार रखा है.

चुनाव के बाद संसद के प्रथम सत्र से पहले मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कंजरवेटिव पार्टी ने पिछले हफ्ते आम चुनाव में भारी जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर जानकारी दी...

नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में लौट आए.

जॉनसन ने अपनी शीर्ष टीम में यथास्थिति बनाए रखने के लिए मंत्रिमंडल के कुछ खाली पदों को भरने के लिए केवल बहुत ही सीमित फेरबदल किया है, जिसे उन्होंने 'पीपुल्स कैबिनेट' कहा है. तीन भारतीय मूल के मंत्री, जिन्होंने अपनी सीट वापस जीत ली है, को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- जानिए, क्या है ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का भारत से रिश्ता

पटेल ब्रिटेन के गृह मंत्री के रूप में एक बार फिर से अपना कार्यभार संभालेंगी. सांसद आलोक शर्मा अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री बने रहेंगे. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक 'चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी' के पद पर बने रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details