लंदन: इस महीने के आखिर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्य सम्मेलन की कार्ययोजना को लेकर नोबेल शांति केंद्र द्वारा नॉर्वे की राजधानी में आयोजित एक नई वार्षिक शांति एवं जलवायु सम्मेलन को संबोधित करने के लिए दो भारतीय किशोरों को चुना गया है.
बता दें कि अजय प्रकाश (15) और अमन शर्मा (16) को ओस्लो में ओस्लो शांति सम्मेलन को संबोधित करने के लिए चुना गया.