लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तेजी से प्रसारित होने वाले नए स्वरूप के सामने आने पर भारत द्वारा हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बाद ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के समूहों ने बुधवार को भारत सरकार से अनुरोध किया कि वो अपवाद संबंधी मामलों में आपातकालीन यात्रा के विकल्प पर विचार करे.
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक हफ्ता और बढ़ाकर सात जनवरी तक किए जाने की घोषणा के बाद समूहों ने आपात दखल की मांग की. इन समूहों से कुछ व्यक्तियों ने संपर्क किया था, जिन्हें पारिवारिक संकट या परिवार में किसी के निधन की वजह से भारत पहुंचना है.
ब्रिटेन में भारतीय छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एल्यूमनाई यूनियन यूके (एनआईएसएयू-यूके) की अध्यक्ष सनम अरोड़ा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस बार परिवार के किसी सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने या हाल में गुजरने पर आपातकालीन यात्रा प्रबंध होंगे. मैंने खुद उन लोगों का दर्द सामने देखा है जो प्रतिबंध की वजह से यात्रा नहीं कर पाए, जिनमें से एक पिछले हफ्ते ही लागू हुआ है.