दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक, भारतीय छात्रों ने किया आपात यात्रा का अनुरोध - UK seeks emergency travel

यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद भारत ने यूके से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद वहां पढ़ रहे छात्रों ने अपवाद संबंधी मामलों में आपातकालीन यात्रा के विकल्प पर विचार करने के लिए भारत सरकार से कहा है.

flights
flights

By

Published : Dec 30, 2020, 8:55 PM IST

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तेजी से प्रसारित होने वाले नए स्वरूप के सामने आने पर भारत द्वारा हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बाद ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के समूहों ने बुधवार को भारत सरकार से अनुरोध किया कि वो अपवाद संबंधी मामलों में आपातकालीन यात्रा के विकल्प पर विचार करे.

केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक हफ्ता और बढ़ाकर सात जनवरी तक किए जाने की घोषणा के बाद समूहों ने आपात दखल की मांग की. इन समूहों से कुछ व्यक्तियों ने संपर्क किया था, जिन्हें पारिवारिक संकट या परिवार में किसी के निधन की वजह से भारत पहुंचना है.

ब्रिटेन में भारतीय छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एल्यूमनाई यूनियन यूके (एनआईएसएयू-यूके) की अध्यक्ष सनम अरोड़ा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस बार परिवार के किसी सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने या हाल में गुजरने पर आपातकालीन यात्रा प्रबंध होंगे. मैंने खुद उन लोगों का दर्द सामने देखा है जो प्रतिबंध की वजह से यात्रा नहीं कर पाए, जिनमें से एक पिछले हफ्ते ही लागू हुआ है.

विदेश मंत्रालय और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से ट्विटर पर किए गए अनुरोध में एक प्रभावित छात्रा नेतल ने कहा, मुझे ब्रिटेन से भारत की उड़ान के लिए नितांत आवश्यकता है. मेरी मां गंभीर रूप से बीमार हैं और मेरे लिए बेंगलुरु की उड़ान लेना अनिवार्य है.

पढ़ें :-ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही सात जनवरी तक स्थगित : पुरी

एनआईएसएयू-यूके ने नए साल पर शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी कर रहे भारतीय छात्रों के लिए एक परामर्श जारी किया है और पुष्टि की कि ब्रिटेन के गृह विभाग के नियमों के मुताबिक नए स्नातकों या अध्ययन के बाद काम के वीजा को लेकर उनके आवेदन पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details