दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 : भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद को अस्पताल से मिली छुट्टी - british mp affected corona virus

भारतीय मूल के बुजुर्ग ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से लौट आए हैं. बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके मुख्य सलाहकार भी कोरोना वायरस से संक्रमित है. पढ़ें पूरी खबर....

भारतीय मूल के बुजुर्ग ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा
भारतीय मूल के बुजुर्ग ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा

By

Published : Apr 1, 2020, 12:04 AM IST

लंदन : भारतीय मूल के बुजुर्ग ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से लौट आए हैं और उन्होंने मंगलवार को सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी सामाजिक मेलजोल से दूरी के परामर्श का सख्ती से पालन करें. देश में इस बीमारी से 1400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

पश्चिमी लंदन के ईलिंग साउथॉल से विपक्षी लेबर पार्टी के 72 वर्षीय सांसद ने ट्विटर पर खुलासा किया कि इस महीने के शुरू में हलके लक्षण नजर आने के बाद वह खुद पृथक होकर रह रहे थे. लेकिन उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जो कोविड-19 का प्रमुख लक्षण है. इसके बाद उन्हें एक हफ्ते के लिए स्थानीय हिलिंगडन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शर्मा ने कहा, 'कोरोना वायरस से मामूली लक्षणों के बाद मेरी हालत बिगड़ गई और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मुझे अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'अब मैं वापस घर आ गया हूं और खुद पृथक रह रहा हूं. मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और सरकार की सलाह का पालन कर रहा हूं. मैं बाकी सबसे भी ऐसा ही करने का अनुरोध करता हूं. घर पर रहिए, जिंदगी बचाइए.'

पढ़ें : फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हटाए बोल्सोनारो के भ्रामक वीडियो

शर्मा ने 'असाधारण देखभाल' के लिए स्थानीय अस्पताल का शुक्रिया अदा किया और उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों का भी शुक्रिया अदा किया जो बेहद तनाव के बावजूद कठिन परिश्रम कर रहे हैं.

ब्रिटेन में लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम का पालन करने को कहा गया है. देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,448 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details