लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के 28 वर्षीय एक व्यक्ति को जेल की सजा सुनाई है जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को सड़क पर छोड़ दिया था. जुर्म कबूलने के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
लीस्टरशायर क्राउन कोर्ट को बताया गया कि कशिश अग्रवाल ने अपनी पत्नी गीतिका गोयल पर इस वर्ष तीन मार्च को मध्य इंग्लैंड के लीस्टर स्थित विंटर्सडेल रोड आवास पर हमला किया था. उसने हत्या के बाद उसके शव को कार में डालकर सड़क पर छोड़ दिया और फिर वापस अपने घर लौट गया. अग्रवाल को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है जिसके तहत वह कम से कम 20 वर्ष छह महीने जेल की सजा भुगतने के बाद ही पैरोल पर छूट सकेगा.
लीस्टरशायर पुलिस में ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की निरीक्षक जेनी हेग्स ने कहा, 'आज की सजा से गीतिका वापस तो नहीं आ सकेगी लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे गीतिका के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'गीतिका महज 29 वर्ष की थी जिसकी हत्या उस व्यक्ति ने कर दी जिस पर उसे विश्वास था और उसने उसके शव को सड़क पर डाल दिया.'