लंदन : भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना वायरस महामारी समाप्त होने के बाद भी सरकार संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह संसाधन संपन्न रखा जाए.
दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के डोरसेट से शिशुरोग विशेषज्ञ प्रोफेसर मिनेश खाशू ने जॉनसन को कोरोना वायरस से निबटने में सरकार के कदमों के संबंध में कड़े शब्दों में पत्र लिखा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि जिन चिकित्साकर्मियों को संकट के इस दौर में नायकों की तरह पूजा जा रहा है, उन्हें सराहना से ज्यादा बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है.
प्रोफेसर मिनेश ने इस संकट से निबटने में कुछ अवसरों का लाभ नहीं उठाए जाने की बात भी कही है और सवाल किया है कि जर्मनी जैसे देश कैसे इस घातक वायरस पर जांच के जरिए नियंत्रण पाने में सफल रहे जबकि ब्रिटेन पिछड़ गया.