दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत में वांछित जयसुख रणप्रिय के प्रत्यर्पण पर मई 2022 में होगी सुनवाई - रणप्रिय के प्रत्यर्पण

प्रत्यर्पण मामले में जयसुख रणप्रिय के खिलाफ ब्रिटेन की कोर्ट में मई 2022 में सुनवाई होगी. जयसुख रणप्रिय हत्या और करीब 50 अपराधों में भारत में वांछित है. हालांकि उसकी अगली पेशी 14 जुलाई को निर्धारित की गई है.

By

Published : Jun 18, 2021, 7:35 PM IST

लंदन :हत्या और करीब 50 अपराधों (murder and around 50 criminal offences) में भारत में वांछित जयसुख रणप्रिय (Jaysukh Ranpariya) लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में अगले साल मई में प्रत्यर्पण के मुकदमे का सामना करने वाला है.

उसे जयेश पटेल (41) के नाम से भी जाना जाता है. उसने जमानत की अर्जी नहीं दी थी और दक्षिण पूर्व लंदन की बेलमार्श जेल में कैद है.

ब्रिटेन (UK) की क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने इस हफ्ते बताया कि अदालत में उसकी अगली पेशी वीडियो लिंक के माध्यम से 14 जुलाई के लिए निर्धारित है.

सीपीएस ने बताया, 'रणप्रिय के प्रत्यर्पण पर सुनवाई 26 मई 2022 से शुरू हो रहे तीन हफ्तों के लिए तय की गई है. रणप्रिय ने जमानत की अर्जी नहीं दी है इसलिए उसे जेल में ही रहना होगा.'

16 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक रणप्रिय को 16 मार्च को दक्षिण लंदन से गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ उसी दिन भारतीय अधिकारियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी किया गया था.

पढ़ें-ब्रिटिश कोर्ट ने IDBI बैंक के पक्ष में सुनाया $23.9 करोड़ के कर्ज का फैसला

अप्रैल 2018 में हुई हत्या के मामले में भारतीय अधिकारियों की ओर से उसके अस्थायी प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को एक अनुरोध प्राप्त हुआ था. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details