दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रिक्शा चालक के बेटे को लंदन के ईएनबीएस में मिला दाखिला, किया कमाल

भारत के रहने वाले कमल सिंह लंदन के विश्व प्रसिद्ध नृत्य स्कूल स्कूल में प्रशिक्षण ले रहा है. कमल की स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नृत्य सीखने के लिए कमल सिंह ने ऑनलाइन चंदा एकत्रित किया है. बता दें कि कमल सिंह के पिता दिल्ली में ई-रिक्शा चलाते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कमल सिंह
कमल सिंह

By

Published : Oct 25, 2020, 3:44 PM IST

लंदन : दिल्ली के एक ई-रिक्शा चालक का बेटा ऑनलाइन चंदा जुटाकर लंदन स्थित विश्व प्रसिद्ध इंग्लिश नेशनल बेले स्कूल (ईएनबीएस) में दाखिला हासिल कर अपना सपना साकार करने में कामयाब रहा. कमल सिंह की यह कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

इस नृत्य प्रशिक्षु ने रविवार को स्कूल में प्रशिक्षण के पहले दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. कोविड-19 की सख्त पाबंदियों के बीच संस्थान में मास्क लगाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

20 वर्षीय कमल सिंह ने स्कूल से नृत्य के कोर्स का फीस भरने एवं ब्रिटेन की राजधानी में रहने के खर्च को पूरा करने के लिए चंदा के रूप में 20764 पाउंड जुटाए. उनकी मदद करने वाले सैकड़ों लोगों में ऋतिक रोशन जैसे बॉलीवुड अभिनेता भी शामिल थे.

सिंह ने कहा मुझे अभी बहुत अजीब सा लगा रहा है, जैसे कि कोई चमत्कार है कि मैं ईएनबीएस में नृत्य कोर्स कर रहा हूं.

नई दिल्ली में एक नृत्य स्कूल के निदेशक फर्नांडो एगुइलेरा से कुछ साल पहले अचानक से मुलाकात हो गई थी, जिसने सिंह की जिंदगी बदल दी.

यह भी पढ़ें- इस दिन बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर-तुंगनाथ की भी तिथि घोषित

इसके बाद उन्हें नृत्य पसंद आने लगा और वह मुश्किल प्रशिक्षण से गुजरे. उन्होंने नृत्य करना 17 साल की उम्र में शुरू किया, तो यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा.

एगुइलेरा को सिंह की प्रतिभा पर यकीन था और उन्होंने सिंह को एक दिन में आठ- नौ घंटे प्रशिक्षण दिया. कुछ सालों के कड़े प्रशिक्षण के बाद लंदन में जाने-माने नृत्य स्कूल में प्रवेश के साथ उनका सपना सच हो गया. इसके बाद सिंह को आर्थिक परेशानियों से पार पाना था.

सिंह ने बताया मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे चंदा दिया. आपकी दयालुता की वजह से मैं अपना मकसद और सपना पूरा कर पा रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details