लंदन :लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर पाकिस्तानी अलगाववादी संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद ब्रिटेन ने उच्चायोग कर्मियों की सुरक्षा की. इसको लेकर भारत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ब्रिटेन की प्रशंसा की है.
भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, 'हम उच्चायोग और उसके कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में ब्रिटेन की सरकार से प्राप्त सहयोग की अत्यधिक सराहना करते हैं.'