दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत को मिला पहला राफेल विमान RB-001 - हैंडिंग ओवर सेरेमनी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राफेल का पहला फाइटर जेट भारत को मिल चुका है. फ्रांसीसी शहर बोर्डो स्थित एयर बेस पर हुए समारोह में टेल नंबर RB-001 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा गया. इस हैंडिंग ओवर सेरेमनी में फ्रांस की रक्षा मंत्री समेत राफेल के निर्माता भी मौजूद रहे. पढे़ं पूरी खबर...

भारत को मिला पहला राफेल विमान

By

Published : Oct 8, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 12:14 AM IST

बोर्डो/नई दिल्ली : फ्रांस ने मंगलवार को यहां मेरिनेक एयरबेस पर राइफल जेट में से सबसे पहला टेल नंबर आरबी-001 भारत को सौंपा.

एक समारोह में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यह लड़ाकू विमान सौंपा गया. इस समारोह में फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले और दैसो एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपिए और राफेल के निर्माता भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया ने राफेल सौदे में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. यह समारोह भारतीय वायुसेना के फाउंडेशन समारोह के साथ हुआ.

राफेल की हैंडिंग ओवर सेरेमनी में भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों का बयान, देखें वीडियो...

राजनाथ सिंह सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे थे. आगमन पर, रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया था कि इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मौजूदा रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करना है.

जानें भारतीय वायुसेना के गेम चेंजर की खासियत

पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने राफेल में करीब 30 मिनट की उड़ान भरी, शस्त्र पूजा भी की

समारोह के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, फ्रांस में होने के लिए खुश हूं.. यह महान राष्ट्र भारत का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और हमारा विशेष संबंध औपचारिक संबंधों के दायरे से बहुत आगे जाता है. मेरी फ्रांस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मौजूदा रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करना है.

सिंह ने संवाददाताओं को बताया, स्वाभाविक रूप से, राफेल के भारत आने को लेकर हर कोई उत्साहित है.

इससे पहले आज, रक्षा मंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन के साथ बैठक की, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने का संकल्प लिया.

सिंह ने बैठक को वार्म और प्रोडक्टिव बताया और कहा कि इसने भारत-फ्रांस द्विपक्षीय साझेदारी की गहराई को प्रदर्शित किया, विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में, जो हाल के दिनों में काफी मजबूत हुई है.

Last Updated : Oct 10, 2019, 12:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details