दिल्ली

delhi

Russia Ukraine Talks : रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता खत्म, अगले दौर की बातचीत के लिए बनी सहमति

By

Published : Feb 28, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 10:45 PM IST

युद्ध को रोकने के लिए रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने बेलारूस में वार्ता (Russia Ukraine negotiations) की. यह वार्ता यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल अगले दौर की वार्ता के लिए भी सहमत हो गए हैं. इस बार पोलैंड-बेलारूस की सीमा पर बातचीत होगी. हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमला जारी रखा है. (Polish-Belarusian border).

In Belarus, everything is ready to host Russia-Ukraine negotiations.
रूस-यूक्रेन वार्ता की मेजबानी के लिए बेलारूस पूरी तरह तैयार

मिन्स्क/ कीव:रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने वार्ता के लिए सोमवार को मुलाकात की. रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में जमीन पर सबसे बड़ी लड़ाई छेड़ रखी है लेकिन उसे अप्रत्याशित कड़े विरोध से जूझना पड़ रहा है. कीव में सोमवार को तनावपूर्ण शांति रही लेकिन पूर्वी यूक्रेन के शहरों में धमाकों एवं गोलीबारी सुनाई दी. दहशत के मारे यूक्रेनी परिवार आश्रयों व बेसमेंट में सिमटे रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल अगले दौर की वार्ता के लिए भी सहमत हो गए हैं. इस बार पोलैंड-बेलारूस की सीमा पर बातचीत होगी.

दक्षिण-पूर्व यूक्रेन के मारीउपोल में सिसकती हुई एलेंक्जड्रा मिखाईलोवा ने कहा, 'मैं बैठकर प्रार्थना करती हूं कि ये वार्ता सफलतापूर्वक समाप्त हों ताकि वे नरसंहार बंद करने के लिए समझौते तक पहुंच पाएं तथा और युद्ध न हो.'

अब भी उम्मीद की किरणें नजर आ रही हैं. सोमवार को युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन और रूस के अधिकारी पहली बार आमने-सामने वार्ता की मेज पर बैठे. वार्ता की विशाल मेज पर एक तरफ यूक्रेन का झंडा और दूसरी ओर रूस का तिरंगा था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि वह तत्काल संघर्षविराम और रूसी सैनिकों की वापसी की मांग करेगा.

यूक्रेन ने अपने रक्षा मंत्री एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों को वार्ता के लिए भेजा जबकि रूस के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई पुतिन के संस्कृति विषयक सलाहकार कर रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि रूस वार्ता को किस नजरिए से देखता है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस वार्ता से या युद्ध से क्या चाह रहे हैं.

पश्चिमी देशों के अधिकारियों का मानना है पुतिन यूक्रेन की सरकार को उखाड़ फेंकना और उसकी जगह अपनी पसंद का शासन एवं मास्को का शीतयुद्ध कालीन प्रभाव बहाल करना चाहते हैं.

बता दें, यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वार्ता बेलारूस के बजाय कहीं और होनी चाहिए क्योंकि रूस ने बेलारूस में भारी संख्या में सैनिकों को तैनात कर रखा है. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी परमाणु प्रतिरोधी बलों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया. उन्होंने नाटो में शामिल देशों के 'आक्रामक बयानों' के जवाब में यह आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार भेजेगी 4 मंत्री

जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि पुतिन के सहयोगी बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने 'यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ली है कि बेलारूसी क्षेत्र में तैनात सभी विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइल यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा, वार्ता और वापसी के दौरान जमीन पर बने रहें.'

Last Updated : Feb 28, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details