द हेग : अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के न्यायाधीशों ने म्यामां के अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ किये गए अपराधों की जांच के लिए अभियोजकों की अपील को मंजूरी दे दी है.
अदालत ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में आंशिक रूप से किये गए अपराध उसके न्यायाक्षेत्र में आते हैं. यह इसलिए क्योंकि बांग्लादेश, अदालत का सदस्य राष्ट्र है.
म्यामांर वैश्विक अदालत का सदस्य नहीं है. उस पर रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर ज्यादती करने का आरोप है.