दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें : जेलेंस्की ने पुतिन से किया अनुरोध - आइए, बैठकर बात करें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने का अनुरोध किया (Zelensky urges Putin) है. साथ ही उन्होंने अपने इस प्रस्ताव के साथ व्यंग्य भी किया (I do not bite).

I do not bite Let's sit down and talk says Zelensky urges Putin
मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें : जेलेंस्की ने पुतिन से किया अनुरोध

By

Published : Mar 4, 2022, 7:36 AM IST

कीव:यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने का अनुरोध किया (Zelensky urges Putin) है. साथ ही उन्होंने अपने इस प्रस्ताव के साथ व्यंग्य भी किया (I do not bite). उन्होंने ने पुतिन की फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के साथ हाल में हुई मुलाकात की तस्वीरों की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, 'मेरे साथ बैठकर वार्ता कीजिये. 30 मीटर दूर बैठकर नहीं.'

गौरतलब है कि पुतिन-मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरों में एक बहुत लंबी मेज के एक छोर पर पुतिन जबकि दूसरे छोर पर मैक्रों बैठे दिखाई दे रहे हैं. जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेनल में कहा, 'मैं काटता नहीं हूं. आप किस बात से भयभीत हैं?' जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत करना समझदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details