दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड मामलों की भरमार के चलते ब्रिटेन के अस्पतालों के लिए मुश्किल बढ़ी

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देश में हालात इतने खराब हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने कहा है कि ब्रिटेन फिर से संकट की स्थिति में है.

hospitals overcrowded in britain
hospitals overcrowded in britain

By

Published : Dec 29, 2020, 9:17 PM IST

लंदन : ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के चलते अस्पतालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है और स्थिति इस हद तक जा पहुंची है कि देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख को मंगलवार को यह तक कहना पड़ा कि राष्ट्र 'फिर से संकट की स्थिति में है.'

देश में फिलहाल सामने आ रहे संक्रमण के मामलों में ज्यादातर वृद्धि वायरस के अत्यधिक घातक नए प्रकार की वजह से है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इंग्लैंड के अनुसार, सोमवार को अस्पतालों में 20,426 मरीजों का इलाज चल रहा था, जबकि इस साल 12 अप्रैल को बीमारी के पहली बार चरम पर पहुंचने के दौरान 18,974 रोगियों का इलाज चल रहा था.

फिलहाल सामने आ रहे संक्रमण के मामलों में ज्यादातर वृद्धि वायरस के नए प्रकार की वजह से है, जिसकी वजह से देश में इस महीने के शुरू में पूर्ण लॉकडाउन लागू करना पड़ा और कई देशों ने अपने यहां ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी.

एनएचएस के प्रमुख सर साइमन स्टीवंस ने कहा कि राष्ट्र 'फिर से संकट की स्थिति में है.'

उन्होंने एक टीकाकरण केंद्र के दौरे के दौरान कहा, 'यूरोप, और इस देश में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते हम फिर से संकट की स्थिति में हैं. हममें से अनेक ने अपने परिवार, मित्र और सहकर्मी गंवा दिए हैं. अनेक लोग चिंता, निराशा और हताशा के शिकार हो रहे हैं.'

पढ़ें-ब्रिटेन में कोरोना टीके को मंजूरी का इंतजार, लगवाने वाले तैयार

हालांकि, उन्होंने चीजों के ठीक होने की उम्मीद व्यक्त की और कहा कि टीका आपूर्ति के साथ नए साल के वसंत के अंत तक स्थिति बदलने की शुरुआत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details