लंदन : ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नये ब्रेक्जिट सौदे पर वोट के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. दरअसल इस महीने के अंत में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर करने की योजना के लिए इस प्रस्ताव को जॉनसन ने पेश किया था.
स्पीकर जॉन बेरको ने कहा कि इस वोटिंग से सरकार चाहती है कि वह 'ठीक इसी तरह' हो और संसद के नियमों का उल्लंघन हो.
उन्होंने कहा कि एक नयी वोटिंग की अनुमति देने से यह 'दोहराव और बेतरतीब' होगा.
हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर ने ठुकरायी ब्रेक्जिट डील पर वोटिंग. बता दें कि जॉनसन ने पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ (ईयू) के 27 अन्य देशों के साथ एक सौदा किया है.
इसे भी पढ़ें - BREXIT : बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ को भेजा पत्र, तीन माह समय विस्तार की मांग
लेकिन बीते शनिवार को ब्रिटिश सांसदों ने डील में देरी करने के समर्थन में मतदान किया था, जब तक समझौता लागू करने के लिए आवश्यक कानून पारित नहीं हो जाए.
सरकार ने ब्रेक्जिट बिल को सोमवार को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें पहले दौर की बहस होगी और प्रतिनिधि मंगलवार को वोट करेंगे.
दरअसल बोरिस जॉनसन को 31 अक्टूबर से पहले संसद द्वारा बिल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, इस दिन ब्रिटेन को ईयू से बाहर होना है.