दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

यूक्रेन में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई. अधिकरियों ने यह जानकारी दी.

यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jul 17, 2021, 7:27 PM IST

कीव : यूक्रेन में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई. अधिकरियों ने यह जानकारी दी.

आपात सेवा ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव से 435 किलोमीटर दक्षिण में दक्षिणी माइकोलाइव क्षेत्र के जाइवे गांव के नजदीक एमआई-2 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर का परिचालन मेरिडियन एविया-एग्रो नामक कंपनी कर रही थी, जो खेतों में विमान से दवा का छिड़काव करने की सेवा देती है. हादसे की वजह की जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है.

गौरतलब है कि एमआई-2 सोवियत संघ द्वारा डिजाइन छोटे हेलीकॉप्टर हैं और पूर्व सोवियत देशों और दुनिया के अन्य देशों में अब भी सेवा में हैं.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details