दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 के चलते असांजे के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई टली

कोरोना वायरस महामारी के चलते विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई टाल दी गई है.

असांजे के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई रोकी गई
असांजे के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई रोकी गई

By

Published : Sep 10, 2020, 9:37 PM IST

लंदन :वकील के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने संबंधी मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को टाल दी गई.

असांजे को ब्रिटेन से अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के मामले की सुनवाई लंदन की एक अदालत में चल रही है.

अमेरिकी सरकार का पक्ष रखने वाले एक वकील में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला न्यायाधीश वेनेसा बरेतसेर ने मामले की सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी.

असांजे के वकील एडवर्ड ने कहा कि यह मानना पड़ेगा कि वकील संक्रमित थे और ऐसे में कोविड अदालत कक्ष में पहुंच चुका होगा.

उन्होंने न्यायाधीश से कहा कि अदालत के कर्मचारी जोखिम में होंगे और आप खुद भी वायरस के जोखिम में हो सकती हैं.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी अभियोजकों ने 49 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई असांजे को एक दशक पहले विकिलीक्स द्वारा खुफिया अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों के प्रकाशन को लेकर जासूसी और कंप्यूटर दुरुपयोग के 18 मामलों का आरोपी ठहराया है.

यह भी पढ़ें - नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले में भारतीय जेलों पर केंद्रित रही सुनवाई

अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि असांजे ने अमेरिकी सेना की विश्लेषक चेल्सी मैनिंग के साथ मिलकर पेंटागन के कंप्यूटर में सेंधमारी की और इराक तथा अफगानिस्तान में हुए युद्धों से संबंधित हजारों गुप्त राजनयिक केबलों और सैन्य फाइलों को सार्वजनिक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details