मास्को : कोरोना महामारी के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वास्थ्य अच्छा है. क्रेमलिन का स्टाफ पुतिन के साथ करीबी संपर्क में रहता है और अकसर उनका कोरोना वायरस परीक्षण किया जाता है. यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कही है.
रूस में कोरोना के कारण 106 मौतों के साथ अब तक कुल 13,584 मामले सामने आ चुके हैं. देश में इस वायरस का सबसे बुरा असर मॉस्को पर पड़ा है, जहां 8,852 मामले दर्ज किए गए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम में प्रवक्ता ने कहा कि व्यस्ततम दिनचर्या और भारी काम के बोझ के बीच राष्ट्रपति पुतिन कहीं अधिक तेजी से काम कर रहे हैं और इससे उनके अच्छे स्वास्थ्य की बात साबित होती है.