दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूनान के पहले समलैंगिक मंत्री होंगे निकोलस यात्रोमनोलाकिस - कोविड 19 महामारी

यूनान में मध्य-दक्षिणपंथी सरकार ने मंत्रिमंडल फेरबदल के तहत सार्वजनिक रूप से समलैंगिक होने की बात स्वीकार करने वाले को सदस्य को मंत्री बनाया है. निकोलस यात्रोमनोलाकिस को मंत्रालय में महासचिव के पद से प्रोन्नत करते हुए नया संस्कृति उप मंत्री बनाया गया.

निकोलस यात्रोमनोलाकिस
निकोलस यात्रोमनोलाकिस

By

Published : Jan 4, 2021, 8:52 PM IST

एथेंस : यूनान में मध्य-दक्षिणपंथी सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल फेरबदल के तहत सार्वजनिक रूप से समलैंगिक होने की बात स्वीकार करने वाले को सदस्य को मंत्री बनाया है.

निकोलस यात्रोमनोलाकिस (44) को मंत्रालय में महासचिव के पद से प्रोन्नत करते हुए नया संस्कृति उप मंत्री बनाया गया.

फेरबदल के दौरान सरकार ने स्वास्थ्य, वित्त और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रियों के दायित्वों में कोई बदलाव नहीं किया.

यह भी पढ़ें- एथेंस के उत्तरी ईविया द्वीप के जंगलों में लगी भयंकर आग, देखे वीडियो

यूनान कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और वहां इससे जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ी है. ऐसी आशंका है कि महामारी के कारण 2020 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में 10.5 फीसदी की कमी आएगी.

देश में टीकाकरण अभियान को नौ अस्पतालों से बढ़ाकर 50 अस्पतालों में कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details