बर्लिन : जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा आज देश में कोविड-19 से 944 से ज्यादा लोगों की मौत होने की पुष्टि किए जाने के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि चांसलर एंजेला मर्केल और देश के 16 प्रांतों के गवर्नर लॉकडाउन को जनवरी के अंत तक के लिए बढ़ा सकते हैं.
नवंबर से आंशिक लॉकडाउन लागू था
जर्मनी में फिलहाल लागू लॉकडाउन 16 दिसंबर से प्रभावी हुआ था. इससे पहले नवंबर से आंशिक लॉकडाउन लागू था लेकिन उससे महामारी को फैलने से रोकने में कोई लाभ नहीं हुआ. आंशिक लॉकडाउन 10 जनवरी तक लागू रहना था, लेकिन उसे बीच में ही बदल दिया गया.
चरणबद्ध टीकाकरण योजना
मर्केल की मंगलवार को प्रांतों के गवर्नरों के साथ बैठक है और उसमें तय होगा कि लॉकडाउन कब तक जारी रखा जाए और स्कूलों को किस हद तक खोला जाए. इसके अलावा बैठक के एजेंडा में चरणबद्ध टीकाकरण योजना की हो रही तीखी आलोचना पर चर्चा भी शामिल है.