बर्लिन : जर्मनी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नौ महीनों में सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं. अब अधिकारी मास्क लगाने के नियम में ढिलाई देने की संभावना पर विचार कर रहे हैं.
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center for Disease Control), रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (Robert Koch Institute) ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 549 मामले दर्ज किए गए हैं. गत वर्ष 21 सितंबर के बाद यह पहली बार है कि नए मरीजों की संख्या एक हजार से कम है. सप्ताहांत पर मामले अपेक्षाकृत रूप से कम होने की वजह कम जांच होना है.
पढ़ें :जर्मनी की सरकार 2030 के बाद के जलवायु लक्ष्यों का निर्धारण करे : शीर्ष अदालत