दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में तैनात जर्मनी के सैनिकों की अंतिम टुकड़ी स्वदेश रवाना - जर्मन सैनिकों की वापसी

अफगानिस्तान से जर्मन सैनिकों की अंतिम टुकड़ी रवाना हो गई है. ये सैनिक पिछले 20 साल से अफगानिस्तान में मिशन पर तैनात थे. अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों की वापसी के फैसले के समर्थन में नाटो ने करीब सात हजार गैर-अमेरिकी सैनिकों को वहां से वापस बुलाने का अप्रैल में फैसला किया था.

जर्मन सैनिकों की वापसी
जर्मन सैनिकों की वापसी

By

Published : Jun 30, 2021, 9:58 AM IST

बर्लिन :जर्मनी की रक्षा मंत्री ने बताया कि उनके सैनिकों की अंतिम टुकड़ी भी मंगलवार को अफगानिस्तान से रवाना हो गई. जर्मनी के सैनिक करीब बीस साल तक वहां तैनात रहे.

रक्षा मंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-कैरेनबाउर ने ट्वीट में बताया कि अंतिम बचे सैनिक भी मंगलवार शाम को अफगानिस्तान से सुरक्षित तरीके से रवाना हो गए. 2001 से लेकर अब तक अफगानिस्तान में तैनात रहे 1,50,000 सैनिकों का उन्होंने आभार जताया और कहा कि वे इस मिशन पर गर्व कर सकते हैं.

जर्मनी की सेना ने बताया कि ये सैनिक जॉर्जिया के त्बिलिसी के रास्ते जर्मनी की ओर रवाना हो रहे हैं और जर्मन टुकड़ी के अंतिम कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अंसगर मेयर 'एयरबस ए400एम' पर सवार हो गए हैं.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक मई से अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसले के समर्थन में नाटो ने करीब सात हजार गैर-अमेरिकी सैनिकों को वहां से वापस बुलाने का अप्रैल में फैसला किया था. तब अफगानिस्तान में जर्मनी के करीब 1,100 सैनिक थे.

सैनिकों की रवानगी के बीच, 120 वाहन और छह हेलीकॉप्टर समेत उपकरणों से भरे करीब 750 कंटेनर समुद्री मार्ग और जमीन के रास्ते जर्मनी भेजे गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details