दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जर्मनी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की रक्षा के लिए 'स्पेस कमांड' लांच किया - Germany

जर्मन सेना (German army) ने मंगलवार को एक 'स्पेस कमांड' लॉन्च किया, जिसे उपग्रहों की निगरानी, ​​खतरनाक अंतरिक्ष खामियों पर नजर रखने के साथ अन्य देशों की गतिविधियों का काम भी किया जा सकेगा.

'स्पेस कमांड' लांच किया
'स्पेस कमांड' लांच किया

By

Published : Jul 13, 2021, 7:00 PM IST

बर्लिन : जर्मन सेना (German army) ने मंगलवार को एक 'स्पेस कमांड' लॉन्च किया, जिसे उपग्रहों की निगरानी, ​​खतरनाक अंतरिक्ष खामियों पर नजर रखने और अन्य देशों की गतिविधियों के विश्लेषण का काम सौंपा गया है.

रक्षा मंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-कैरेनबाउर ने पश्चिमी जर्मनी में यूडेम में इसके एक बेस की यात्रा के दौरान नए ऑपरेशन की शुरुआत की. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सेना 'हमारे देश की कार्य क्षमता, हमारी आबादी की समृद्धि और अंतरिक्ष समर्थित डेटा, सेवाओं और उत्पादों पर सशस्त्र बलों की बढ़ती निर्भरता को लेकर अंतरिक्ष के बढ़ते महत्व पर काम कर रही है.'

ये भी पढ़ें - अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना अद्भुत व जीवन बदलने वाला अनुभव : शिरिषा बांदला

बयान में कहा गया है कि इसका उद्देश्य मौजूदा क्षमताओं को एक साथ लाना है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details