बर्लिन : जर्मन सेना (German army) ने मंगलवार को एक 'स्पेस कमांड' लॉन्च किया, जिसे उपग्रहों की निगरानी, खतरनाक अंतरिक्ष खामियों पर नजर रखने और अन्य देशों की गतिविधियों के विश्लेषण का काम सौंपा गया है.
रक्षा मंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-कैरेनबाउर ने पश्चिमी जर्मनी में यूडेम में इसके एक बेस की यात्रा के दौरान नए ऑपरेशन की शुरुआत की. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सेना 'हमारे देश की कार्य क्षमता, हमारी आबादी की समृद्धि और अंतरिक्ष समर्थित डेटा, सेवाओं और उत्पादों पर सशस्त्र बलों की बढ़ती निर्भरता को लेकर अंतरिक्ष के बढ़ते महत्व पर काम कर रही है.'