बर्लिन : जर्मन बुंदेस्टैग (संसद) के एक संबोधन में चांसलर एंजेला मर्केल ने स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने पर्याप्त तेजी से काम नहीं किया और देश में दूसरी कोविड-19 की लहर से निपटने में आनाकानी, लपारवाही हुई.
उन्होंने गुरुवार को कहा, 'हमने सार्वजनिक जीवन संबंधी गतिविधि को पर्याप्त रूप से या व्यवस्थित रूप से एक दूसरी लहर और विभिन्न वैज्ञानिकों की चेतावनी के बीच बंद नहीं किया.'
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछली गर्मियों में जर्मनी में कोविड-19 स्थिति में ढील देने के बाद, पतझड़ में फिर से संक्रमण की संख्या बढ़ गई, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी.
मर्केल ने स्वीकार किया, 'तब हम पर्याप्त सावधान नहीं थे और तेजी से कदम नहीं उठाया था.'