दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बर्लिन दीवार की 60वीं वर्षगांठ मना रहा - The Start Of The Construction Of The Berlin Wal

बर्लिन की दीवार बनने की शुरुआत होने पर जर्मनी ने 60वीं वर्षगांठ मनाई है.आज ही के दिन पूर्वी जर्मनी के अधिकारियों ने दीवार का निर्माण करना शुरू किया था.

राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमियर
राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमियर

By

Published : Aug 13, 2021, 10:53 PM IST

बर्लिन :जर्मनी ने बर्लिन की दीवार बनने की शुरुआत होने पर 60वीं वर्षगांठ मनाई है.आज ही के दिन पूर्वी जर्मनी के अधिकारियों ने दीवार का निर्माण करना शुरू किया गया था.पश्चिम जर्मनी भागने की फिराक में यहां तीन दशकों से अधिक समय में करीब 140 लोग मारे गए थे.

आपको बता दें कि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमियर ने 13 अगस्त 1961 से इसके निर्माण की शुरुआत को कम्युनिस्ट शासन के खात्मे की शुरुआत बताया था. जिसका दावा था कि दीवार का निर्माण देश को फासीवाद से बचाने के लिए किया गया है.

इसे भी पढ़े-पत्रकार की हिरासत को एक साल पूरा होने पर ऑस्ट्रेलिया ने चीन को घेरा

बर्लिन की दीवार 155 किलोमीटर (96 मील) लंबी थी. जो 1989 तक पश्चिम बर्लिन के चारों तरफ खड़ी रही पूर्वी जर्मनी के अधिकारी व्यापक प्रदर्शन के बाद अनिच्छा से इसे खोलने के लिए राजी हुए थे. एक वर्ष के अंदर ही पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए. स्टीनमियर ने जर्मन नागरिकों से कहा कि उस समय की यादों को नहीं भूलने देना चाहिए, और उनसे अपील की कि लोकतंत्र में हिस्सा लें और अगले महीने राष्ट्रीय चुनाव में वोट करें.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details