दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जर्मनी ने धुर दक्षिणपंथी, नाजी समर्थक समूह पर प्रतिबंध लगाया - germany bans organisations

जर्मनी की सरकार ने धुर दक्षिणपंथी समूह पर प्रतिबंध लगा दिया है. दक्षिणपंथी समूह वोल्फब्रिगेड के 13 सदस्यों के घरों पर छापे मारकर समूह का धन और दक्षिणपंथी दुष्प्रचार सामग्री जब्त कर ली गई. पढ़ें विस्तार से...

होर्स्ट सीहोफर
होर्स्ट सीहोफर

By

Published : Dec 1, 2020, 10:54 PM IST

बर्लिन : जर्मनी की सरकार ने एक धुर दक्षिणपंथी समूह पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके बाद पुलिस ने तीन राज्यों में उसके अनेक सदस्यों के घरों पर छापे मारे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबर के अनुसार दक्षिणपंथी समूह वोल्फब्रिगेड के 13 सदस्यों के घरों पर छापे मारकर समूह का धन और दक्षिणपंथी दुष्प्रचार सामग्री जब्त कर ली गई.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता स्टीव आल्टर के अनुसार गृह मंत्री होर्स्ट सीहोफर ने कहा, 'जो भी हमारे आजाद समाज के बुनियादी मूल्यों के खिलाफ लड़ेगा, उस पर हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी.'

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन में ब्रेक्जिट के बाद की नई अंक आधारित वीजा प्रणाली के लिए आवेदन शुरू

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार दक्षिणपंथी समूह का मकसद नाजी तानाशाह को पुन: स्थापित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details