बर्लिन : जर्मनी के आम चुनाव में मध्यमार्गी वामपंथी सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने सर्वाधिक मत हासिल किए हैं और बेहद करीबी मुकाबले में निर्वतमान चांसलर एंजेला मर्केल की मध्यमार्गी दक्षिणपंथी पार्टी यूनियन ब्लॉक को हरा दिया.
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह सभी 299 सीटों की मतगणना में सोशल डेमोक्रेट ने 25.9 फीसदी वोट प्राप्त किए जबकि यूनियन ब्लॉक को 24.1 फीसदी वोट मिले. पर्यावरणविदों की ग्रीन्स पार्टी 14.8 फीसदी वोट के साथ तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके बाद कारोबार सुगमता की पक्षधर फ्री डेमोक्रेट्स को 11.5 फीसदी वोट मिले. दोनों दल पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वे नयी सरकार के गठन में सहयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - जर्मन चांसलर चुनाव : एक्जिट पोल में सोशल डेमोक्रेट्स को बढ़त