दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जर्मनी : आईएस के सदस्य इमाम और अन्य को जेल की सजा - इस्लामिक स्टेट समाचार

जर्मनी में एक चरमपंथी मस्जिद के पूर्व इमाम को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने का दोषी करार दिया गया. अदालत ने पाया कि अबू वाला और उसका गिरोह उत्तरी और पश्चिमी जर्मनी में युवाओं को कट्टरपंथी बनाता था और आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भेजता था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Imam
Imam

By

Published : Feb 24, 2021, 7:05 PM IST

बर्लिन :जर्मनी में एक चरमपंथी मस्जिद के पूर्व इमाम को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने का बुधवार को दोषी करार दिया गया. साथ ही साढ़े दस साल जेल की सजा सुनाई गई. एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, उत्तरी जर्मनी के सेले में एक अदालत ने अहमद अब्दुल अजीज अब्दुल्ला ए उर्फ अबू वाला को सजा सुनाई है.

अदालत ने पाया कि अबू वाला और उसका गिरोह उत्तरी और पश्चिमी जर्मनी में युवाओं को कट्टरपंथी बनाता था और आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भेजता था. अदालत ने तीन सह आरोपियों को आईएस का सदस्य होने और अन्य अपराधों में संलिप्तता के लिए चार साल और दो सप्ताह से लेकर आठ साल तक की सजा सुनाई है.

अबू वाला 37 वर्षीय इराकी नागरिक है और उस पर सितंबर 2017 से मामला चल रहा था. वह हिल्डशाइम शहर में एक चरमपंथी मस्जिद का इमाम था और जर्मनी में अन्य जगहों पर इस्लाम सम्मेलन आयोजित कराता था.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस की राह चली भाजपा, मोदी के नाम से जाना जाएगा स्टेडियम

जर्मन अधिकारियों ने मस्जिद का संचालन करने वाले संगठन पर मार्च 2017 में प्रतिबंध लगा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details