बर्लिन :जर्मनी में एक चरमपंथी मस्जिद के पूर्व इमाम को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने का बुधवार को दोषी करार दिया गया. साथ ही साढ़े दस साल जेल की सजा सुनाई गई. एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, उत्तरी जर्मनी के सेले में एक अदालत ने अहमद अब्दुल अजीज अब्दुल्ला ए उर्फ अबू वाला को सजा सुनाई है.
अदालत ने पाया कि अबू वाला और उसका गिरोह उत्तरी और पश्चिमी जर्मनी में युवाओं को कट्टरपंथी बनाता था और आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भेजता था. अदालत ने तीन सह आरोपियों को आईएस का सदस्य होने और अन्य अपराधों में संलिप्तता के लिए चार साल और दो सप्ताह से लेकर आठ साल तक की सजा सुनाई है.